मेट्रो के आगे एक व्यक्ति कूदा, सेवा आंशिक रूप से बाधित

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 12:44 PM (IST)

कोलकाता, 25 मई (भाषा) कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति मेट्रो के आगे कूद गया, जिसके कारण मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बाधित हुई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है और उसकी उम्र 45 वर्ष के करीब रही होगी।

कालीघाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया,‘‘ शव पटरी से हटा लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।’’
मेट्रो रेल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 10 बजकर करीब 10 मिनट पर हुई और इसके कारण सेवा आंशिक तौर पर बाधित हुई। मेट्रो सेवा 11 बज कर करीब 20 मिनट पर बहाल हो सकी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News