प्रशिक्षण के दौरान मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक गिरा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:37 AM (IST)

कोलकाता, 22 मई (भाषा) वायुसेना के एक मिग-29 विमान का अतिरिक्त ईंधन टैंक सोमवार को प्रशिक्षण अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन के पास जंगल में गिर गया। एक रक्षा अधिकारी ने कहा।

उन्होंने कहा कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मिग-29 विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था।

रक्षा अधिकारी ने कहा, "कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन लौटते समय ‘वेंट्रल ड्रॉप टैंक’ निर्जन जंगल में गिर गया।"
उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद से अतिरिक्त ईंधन टैंक को कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन लाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News