यादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने शैक्षणिक, अनुसंधान गतिविधियों के लिए 46 लाख रुपये जुटाये

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 01:49 PM (IST)

कोलकाता, 26 फरवरी (भाषा) यादवपुर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्रों ने विभाग के शताब्दी समारोह के अवसर पर इसके बुनियादी ढांचे के विस्तार और अनुसंधान गतिविधियों के लिए 46 लाख रुपये का कोष जुटाया।

भट्टाचार्य ने कहा कि इसके पूर्व छात्रों ने हमेशा उद्योग-शिक्षा जगत को अपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और छात्रों के साथ-साथ शोधकर्ताओं की भी मदद की है। भट्टाचार्य स्वयं भी विभाग के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व छात्रों के कई सदस्यों ने अलग से हमारे विभाग को कुल 46 लाख रुपये का योगदान दिया है। यह राशि अकादमी और अनुसंधान परियोजनाओं के समर्थन के लिए बहुत मददगार होगी।’’
भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘केमर्वसेंस’ का उद्देश्य पूर्व छात्रों और वर्तमान में संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के बीच संबंध को सुविधाजनक बनाना है। कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News