राजनाथ सिंह विश्वभारती पहुंचे, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने की एक छात्र संगठन की कोशिश विफल

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 01:03 AM (IST)

कोलकाता, 23 फरवरी (भाषा) विश्व-भारती विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार शाम को एक वामपंथी छात्र संगठन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित बीबीसी का विवादास्पद वृत्तचित्र दिखाने से रोक दिया गया। उस समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अन्यत्र मौजूद थे।

सिंह बृहस्पतिवार दोपहर विश्वविद्यालय पहुंचे। वह शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की छात्र शाखा डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ओर्गनाइजेशन के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस ने उन्हें परिसर में प्रोजेक्टर और स्क्रीन की अनुमति नहीं दी तथा इस प्रकार ‘‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ वृत्तचित्र नहीं दिखाने दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने शुरू में जनवरी में यह फिल्म दिखाने को सोची थी लेकिन बाद में इसे हमने टाल दिया। जब हमें पता चला कि नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के अहम सदस्य राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को विश्व-भारती आएंगे तब हमने इसे शाम को दिखाने का निर्णय लिया।’’
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिसर में उक्त वृत्तचित्र दिखाये जाने की कोई सूचना नहीं है और पुलिस ने रक्षामंत्री की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाये हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News