दक्षिण पूर्व रेलवे ने विकास कार्यों के मद्देनजर कई ट्रेन रद्द कीं
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 07:51 PM (IST)

कोलकाता, 20 फरवरी (भाषा) दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने विकास कार्यों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों को हैदराबाद, बेंगलुरु तथा दक्षिणी राज्यों के अन्य गंतव्यों से जोड़ने वाली कई एक्सप्रेस एवं यात्री ट्रेन रद्द कर दी हैं।
एसईआर के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन के निर्माण के सिलसिले में खड़गपुर मंडल के रानीताल स्टेशन पर अस्थायी रुकावट (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह में ट्रेन रद्द की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि 23 फरवरी से आठ मार्च तक कम से कम 57 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन नहीं चलेंगी, जिनमें से अधिकांश 25 फरवरी से छह मार्च के बीच रद्द की गई हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
एसईआर के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन के निर्माण के सिलसिले में खड़गपुर मंडल के रानीताल स्टेशन पर अस्थायी रुकावट (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह में ट्रेन रद्द की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि 23 फरवरी से आठ मार्च तक कम से कम 57 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन नहीं चलेंगी, जिनमें से अधिकांश 25 फरवरी से छह मार्च के बीच रद्द की गई हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।