ममता को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के निर्देश मिले होंगे : अधीर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 12:15 AM (IST)

कोलकाता, छह फरवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी ने अडाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें ‘‘इस मामले पर चुप रहने के निर्देश मिले होंगे।’’
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख चौधरी ने यह भी दावा किया कि बनर्जी शायद ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहेंगी जिससे अडाणी समूह के हितों को नुकसान पहुंचे क्योंकि इस समूह के पास ताजपुर बंदरगाह परियोजना का ठेका है।
चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बनर्जी की चुप्पी की केवल एक वजह हो सकती है - मोदी के साथ उनकी निकटता और अडाणी से नयी दोस्ती। ताजपुर बंदरगाह अडाणी समूह बनाएगा और इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दीदी ने अडाणी समूह को हर तरह की मदद देने का वादा किया है।’’
चौधरी ने पत्रकारों से कहा, "उन्हें (ममता बनर्जी) मोदी या अडाणी समूह से ऐसा कुछ भी नहीं करने के निर्देश हो सकते हैं जो समूह के हितों के खिलाफ हो।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख चौधरी ने यह भी दावा किया कि बनर्जी शायद ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहेंगी जिससे अडाणी समूह के हितों को नुकसान पहुंचे क्योंकि इस समूह के पास ताजपुर बंदरगाह परियोजना का ठेका है।
चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बनर्जी की चुप्पी की केवल एक वजह हो सकती है - मोदी के साथ उनकी निकटता और अडाणी से नयी दोस्ती। ताजपुर बंदरगाह अडाणी समूह बनाएगा और इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दीदी ने अडाणी समूह को हर तरह की मदद देने का वादा किया है।’’
चौधरी ने पत्रकारों से कहा, "उन्हें (ममता बनर्जी) मोदी या अडाणी समूह से ऐसा कुछ भी नहीं करने के निर्देश हो सकते हैं जो समूह के हितों के खिलाफ हो।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Dharamshala: दलाईलामा ने 8 वर्षीय बालक को दी मंगोलिया के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता

Recommended News

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

आज का पंचांग- 26 मार्च, 2023

अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक कारोबारी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड

Hardoi Double Murder: पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल