पूर्वोत्तर में सुरक्षा स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ : लेफ्टिनेंट जनरल कलिता
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 11:38 PM (IST)

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) थलसेना की पूर्वी कमान के जनरल कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने शुक्रवार को कहा कि हाल के वर्षों में पूर्वोत्तर में सुरक्षा की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ क्षेत्रों से आफ्सपा हटाए जाने से सेना के अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी थिएटर में सेना यह सुनिश्चित करने के लिए गांवों को मॉडल के रूप में विकसित करने पर काम कर रही है कि आजीविका की तलाश में कोई पलायन न हो।
कलिता ने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में पूरे पूर्वोत्तर में आंतरिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (आफ्सपा) असम, नगालैंड और मणिपुर के कुछ जिलों से वापस ले लिया गया है। इसे हटाना मनमानी नहीं था, हितधारकों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद इसे वापस लिया गया था।’’
प्रेस क्लब, कोलकाता में ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘विशेष शक्तियों को हटाने से सेना के अभियान में किसी भी तरह से बाधा नहीं आ रही है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी थिएटर में सेना यह सुनिश्चित करने के लिए गांवों को मॉडल के रूप में विकसित करने पर काम कर रही है कि आजीविका की तलाश में कोई पलायन न हो।
कलिता ने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में पूरे पूर्वोत्तर में आंतरिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (आफ्सपा) असम, नगालैंड और मणिपुर के कुछ जिलों से वापस ले लिया गया है। इसे हटाना मनमानी नहीं था, हितधारकों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद इसे वापस लिया गया था।’’
प्रेस क्लब, कोलकाता में ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘विशेष शक्तियों को हटाने से सेना के अभियान में किसी भी तरह से बाधा नहीं आ रही है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

दिख गया चांद : कल से शुरू हो रहा है रमजान का पाक महीना, बाजारों में बढ़ी रौनक

UP: जिला कारागार में 253 बंदियों ने रखा नवरात्र का व्रत, तो 60 मुस्लिम बंदियों ने रखा रोजा