आसनसोल में भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिला टीएमसी प्रतिनिधिमंडल, मदद का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 10:15 AM (IST)

कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार से रविवार को मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा के नेतृत्व में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के परिवार को वित्तीय मदद भी मुहैया कराई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को भगदड़ मचने की घटना में कथित भूमिका के लिए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस भगदड़ में दो महिलाओं और 14 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।

यह घटना विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम स्थल से जाने के कुछ देर बाद हुई थी। शुभेंदु अधिकारी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। पुलिस ने कहा था कि कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।

शशि पांजा ने इस त्रासदी के लिए आसनसोल के पूर्व महापौर जितेंद्र तिवारी और उनकी पार्षद पत्नी चैताली सहित स्थानीय भाजपा नेताओं को दोषी ठहराया और कहा कि ‘‘उन्होंने 5,000 लोगों के बीच कंबल वितरण के लिए टोकन बांटे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल में केवल 500 लोगों के बैठने की जगह थी’’।

उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुभेंदु अधिकारी की आलोचना भी की।

टीएमसी नेता ने कहा, ‘‘ भाजपा नेताओं ने लोगों को लुभाने और वोट हासिल करने के लिए मानव जीवन की सुरक्षा की चिंता किए बिना ही यह कार्यक्रम आयोजित किया। क्या वे 14 साल की लड़की और दो अन्य महिलाओं को वापस ला सकते हैं, जिनकी मौत से उनके परिवार बिखर गए। ’’
टीएमसी के इस प्रतिनिधिमंडल में बाबुल सुप्रियो, पार्थ भौमिक और मलय घटक के अलावा टीएमसी राज्य युवा शाखा की अध्यक्ष सायोनी घोष भी शामिल थीं, जिन्हें मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए देखा गया।

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने हालांकि, ‘घटना का राजनीतिकरण’ करने के लिए बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency