अलीपुर जेल संग्रहालय के दौरे में शामिल नहीं हुए भाजपा विधायक

Thursday, Dec 01, 2022 - 10:21 AM (IST)

कोलकाता, 30 नवंबर (भाषा) भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा की ओर से अलीपुर जेल संग्रहालय के दौरे में भाग नहीं लिया और आरोप लगाया कि इसे कई मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक धरोहर स्थल पर बनाया गया है।

सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अलीपुर केंद्रीय सुधार गृह में हाल ही में खोले गए संग्रहालय के दौरे का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने किया।

भाजपा विधायक शंकर घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी पार्टी के विधायक दौरे के तहत संग्रहालय नहीं गए।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “सुधार गृह, जो एक विरासत भवन है, को नियमों का उल्लंघन करते हुए एक संग्रहालय में बदल दिया गया है। यह मुद्दा अदालत के समक्ष लंबित है। हम इस तरह के दौरे का हिस्सा नहीं बन सकते।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising