सीबीआई ने चिटफंड मामले में कोलकाता से चार लोगों को गिरफ्तार किया

Wednesday, Sep 28, 2022 - 12:19 AM (IST)

कोलकाता, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक चिटफंड मामले में कोलकाता में कंपनियों के पूर्व उप पंजीयक तथा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

उसने एक बयान में कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें निजी कंपनियों का एक संस्थापक निदेशक और दो क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल हैं।

एजेंसी ने बताया कि उसने कोलकाता में कंपनियों के पूर्व उप पंजीयक शुभ कुमार बनर्जी, एक कंपनी के तत्कालीन संस्थापक निदेशक लक्ष्मण श्रीनिवास तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
उसने आरोप लगाया कि ओडिशा में लोगों को मुनाफे का वादा करके 565 करोड़ रुपये की निधि गैरकानूनी तरीके से एकत्रित की गयी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising