कुर्मी प्रदर्शनकारियों ने बंगाल में पांच दिन बाद रेल पटरियां खाली कीं

Sunday, Sep 25, 2022 - 10:51 AM (IST)

कोलकाता, 25 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के आद्रा और खड़गपुर मंडल के दो रेलवे स्टेशनों पर पिछले पांच दिन से रेलवे की पटरी अवरुद्ध करने वाले कुर्मी समाज के लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कुर्मी समुदाय के लोग अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को शुरू हुए प्रदर्शन के कारण 250 से ज्यादा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना पड़ा।
अधिकारी के मुताबिक, प्रदर्शन खत्म होने के बाद दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के तहत ट्रेन की आवाजाही जल्दी ही बहाल कर दी जाएगी।
एसईआर के अधिकारी ने कहा, “कुस्तौर और खेमसुली स्टेशन पर 20 सितंबर को तड़के चार बजे प्रदर्शन शुरू हुआ था और 123 घंटे के बाद रविवार सुबह सात बजे अवरोध समाप्त हुआ। इस अवरोध के कारण खड़गपुर और आद्रा मंडल में ट्रेन की आवाजाही गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी और हजारों यात्रियों को प्रतिदिन असुविधा झेलनी पड़ी थी।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising