कोलकाता में तीन दिवसीय शिक्षा मेले की शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:36 PM (IST)

कोलकाता, 17 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए बुधवार को तीन दिवसीय ‘प्री-काउंसेलिंग’ मेले का उद्घाटन किया।

इस मेले का आयोजन व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों के संघ की ओर से किया जा रहा है। इस बार मेले का आयोजन डिजिटल और प्रत्यक्ष मौजूदगी के मिश्रित स्वरूप के साथ किया जा रहा है। इस बार छात्र प्रत्यक्ष मौजूदगी और वर्चुअल मोड के जरिए सत्रों में भाग लेंगे।

फिरहाद हाकिम कोलकाता के महापौर भी हैं। उन्होंने नेताजी इंडोर स्टेडियम में इस शिक्षा मेले का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राज्य के उद्योग, वाणिज्य और उद्यम मंत्री शशि पांजा ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है और इस तरह की पहल से अधिक से अधिक युवाओं को नए पाठ्यक्रमों और करियर विकल्पों के बारे में शिक्षित करने में मदद मिलेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News