कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

Sunday, Aug 07, 2022 - 12:31 PM (IST)

कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान द्वारा अपने दो सहकर्मियों को कथित रूप से गोली मारे जाने की घटना के बाद रविवार को संग्रहालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
इस घटना में सीआईएसएफ के एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी घायल हो गया। यह घटना कल संग्रहालय परिसर में सीआईएसएफ की बैरक में हुई थी।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक स्वचालित राइफल से गोलीबारी करने वाले हेड-कांस्टेबल ए. के. मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ के घायल सहायक कमांडेंट की स्थिति स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े संग्रहालय में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आरोपी हेड-कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि यूनिट में उसे परेशान किया जा रहा था।
सीआईएसएफ दिसंबर, 2019 से संग्रहालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising