शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कार्यकर्ताओं की अवैध रूप से भर्ती का आरोप लगाया

Thursday, Jul 07, 2022 - 12:38 AM (IST)

कोलकाता, छह जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की विधानसभा में समूह ‘डी’ में अवैध रूप से भर्ती की गयी है।
इसका खंडन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि अधिकारी ऐसी टिप्पणियां कर अपनी अनभिज्ञता एवं अज्ञानता प्रकट कर रहे हैं।
अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि 2011 में राज्य में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विधानसभा में की गयी ऐसी ‘अवैध’ भर्ती के बारे में उनके पास भरोसेमंद जानकारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगेंगे। उसके बाद हम उपयुक्त कदम उठायेंगे। हम अदालत का भी रुख कर सकते हैं। सचाई सामने लाने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम वो करेंगे।’’
उधर बनर्जी ने कहा, ‘‘भर्तियों के लिए परीक्षा, साक्षात्कार के अलावा, पुलिस सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण एवं जरूरी योग्यता की आवश्यकता होती है। अधिकारी ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी अज्ञानता प्रकट कर रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising