हावड़ा ब्रिज के पास रिवरफ्रंट सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए बोलीदाताओं के सुझावों पर विचार जारी

Sunday, Jul 03, 2022 - 05:57 PM (IST)

कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) कोलकाता में हावड़ा ब्रिज के निकट रिवरफ्रंट सौंदर्यीकरण एवं वाणिज्यिक विकास परियोजना के लिए संभावित बोलीदाताओं की ओर से मिले सुझावों का कोलकाता पोर्ट आकलन कर रहा है।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस पहल के लिए अभिरुचि मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के जरिए सैकड़ों करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है और कोलकाता पोर्ट जिसे अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी पोर्ट) के नाम से जाना जाता है, उसके लिए राजस्व का एक और स्रोत खुल सकता है।

एसएमपी पोर्ट के चेयरमैन विनित कुमार ने कहा, ‘‘प्रस्तावित हुगली रिवरफ्रंट विकास परियोजना के लिए संभावित बोलीदाताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’
अभिरुचि पत्र के अनुसार प्रस्तावित विकास 30 वर्ष के लिए भूमि पट्टे के जरिए या फिर सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising