हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल संयुक्त उद्यम के जरिये ला सकती है इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन

Sunday, Jul 03, 2022 - 05:13 PM (IST)

कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) अपने जमाने की मशहूर गाड़ी एम्बैसडर की विनिर्माता हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक यूरोपीय भागीदार के साथ संयुक्त उद्यम में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को बाजार में उतारने का विचार है।

उन्होंने कहा कि कंपनी आने वक्त में इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन भी बना सकती है।

हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक उत्तम बोस ने कहा कि दोनों कंपनियों की वित्तीय जांच-परख जुलाई में शुरू होगी, जिसमें दो महीने लगेंगे। उसके बाद संयुक्त उद्यम के तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। इसमें एक और महीना लगेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके बाद ही निवेश की संरचना के बारे में निर्णय लिया जाएगा और नई कंपनी का गठन किया जाएगा। यह कवायद 15 फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है।’’
बोस ने कहा कि नई इकाई के गठन के बाद परियोजना के पायलट परीक्षण को शुरू करने के लिए दो और तिमाहियों की जरूरत होगी। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि अंतिम उत्पाद अगले वित्त वर्ष के अंत तक पेश होने की संभावना है।

कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘दोपहिया परियोजना पूरी होने के दो साल बाद, चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण के बारे में फैसला किया जाएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising