कार्बन उत्सर्जन घटाने पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी जेएसडब्ल्यू स्टील

Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:17 PM (IST)

कोलकाता, 29 जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने विभिन्न पहल के जरिये कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की योजना बनाई है।
कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने यह जानकारी दी है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक कॉर्बन उत्सर्जन सघनता में भी 42 प्रतिशत की कमी लाने का है।
जिंदल ने कहा कि कंपनी ने एक गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के लिए अनुबंध किया है। इसमें से 225 मेगावॉट क्षमता अप्रैल, 2022 तक परिचालन में आ गई है। शेष क्षमता भी कई चरणों में परिचालन में आएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising