भारत के साथ बेहतर व्यापार और निवेश संबंध चाहता है बांग्लादेश

Thursday, May 26, 2022 - 05:54 PM (IST)

कोलकाता, 26 मई (भाषा) भारत में बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त अनदालिब एलियास ने कहा कि बांग्लादेश ने भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर दिया है और वह चाहता है कि इस राह में आने वाले संभावित अवरोधों का समाधान चर्चा के जरिये निकाला जाए।

यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सत्र में एलियास ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के लिए व्यापार और निवेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य की प्राप्ति में जो भी अवरोध हैं, उन्हें समुचित संवाद के जरिये दूर किया जा सकता है।’’
पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री सोभानदेब चटर्जी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों के लिहाज से अपार अवसर हैं और नजदीकी पड़ोसी होने के नाते पश्चिम बंगाल इसका लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेश को कृषि उपज का निर्यात कर सकता है।

ढाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रिजवान उर रहमान ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में दोनों देशों के बीच 9.9 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था जिसे बढ़ाने के लिए काफी संभावनाएं हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising