हावड़ा नगर निकाय के विभाजन संबंधी विधेयक के राज्यपाल के पास ‘अटकने’ पर विस अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 05:45 PM (IST)

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) के विभाजन संबंधी विधेयक को मंजूरी नहीं देने के लिये बृहस्पतिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की आलोचना की और राजभवन पर इसे ‘अटकाने’ का आरोप लगाया।


बल्ली नगर पालिका को एचएमसी के अधिकार क्षेत्र से अलग करने के प्रस्ताव वाले हावड़ा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2021 को पिछले साल राज्य विधानसभा द्वारा पारित किया गया था।


धनखड़ ने हालांकि अभी तक विधेयक पर अपनी सहमति नहीं दी है। उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में और जानकारी मांगी है।


बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “राज्यपाल ने इसे (विधेयक को) रोक रखा है... इलाके में रहने वाले लोगों को उचित नागरिक सेवाएं नहीं मिल रही हैं।”

उन्होंने कहा, “राज्य मंत्रिमंडल द्वारा निर्णित और राज्य विधानसभा में पारित विधेयक को राज्यपाल द्वारा रोका नहीं जा सकता है। हर बार जब वह विधानसभा में आते हैं, धनखड़ कहते हैं कि उन्होंने सभी विधेयकों को मंजूरी दे दी है, लेकिन तथ्य कुछ अलग हैं।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News