पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो ने जताया विरोध

Thursday, May 26, 2022 - 04:37 PM (IST)

कोलकाता, 26 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए, साल्ट लेक में राज्य शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर बृहस्पतिवार को धरना दिया।

भाजयुमो के एक कार्यकर्ता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार कांस्टेबलों की भर्ती में भी पारदर्शिता सुनिश्चित करने में विफल रही है।
भाजयुमो कार्यकर्ता स्वर्णेंदु रॉय ने कहा,‘‘एसएससी, टीईटी और नर्सिंग भर्ती में अनियमितताओं के अलावा, हम कांस्टेबलों की भर्ती में भेदभाव का विरोध कर रहे हैं।’’
पुलिस ने बताया कि जब प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय बिकास भवन की ओर पुलिस की तरफ से लगाए गए अवरोधकों (बैरिकेड्स) को पार करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया जो पहले से तैयार खड़ी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising