चाय संघ ने बराक घाटी में बाढ़ पर चिंता जताई

Wednesday, May 25, 2022 - 03:47 PM (IST)

कोलकाता, 25 मई (भाषा) भारतीय चाय संघ (आईटीए) ने बुधवार को असम की बराक घाटी में मौजूदा बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। आईटीए ने ककहा कि लंबे समय से मंदी की स्थिति के कारण यह क्षेत्र पहले से आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
आईटीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि मई के पहले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरी बराक घाटी भीषण बाढ़ की चपेट में है। सभी नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं और क्षेत्र के कई इलाकों को जलमग्न करने के अलावा कई जगहों पर कटाव भी कर चुकी हैं।
बाढ़ के कारण बराक घाटी और ब्रह्मपुत्र घाटी के बीच सड़क संचार बाधित हो गया है, जिससे कई आवश्यक आदानों और चाय की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। उस क्षेत्र के प्रमुख शहरों से कई चाय बागानों के लिए सड़क संचार बाधित हो गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोलियम, तेल, लुब्रिकेंट और कोयले जैसे आवश्यक आदानों की कमी की बहुत आशंका है। उन्होंने कहा कि अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में खाद्य सामग्री की किल्लत भी पैदा हो सकती है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising