कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 06:41 PM (IST)

कोलकाता, 18 मई (भाषा) शिक्षा विभाग में विभिन्न नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जब ‘बिकास भवन’ तक पहुंचने का प्रयास किया तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार के साथ लाठी चार्ज किया।

बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि एबीवीपी के करीब 100 कार्यकर्ताओं को जब बिकास भवन के पास रोका गया तो वे हिंसक हो गए और पुलिस को उन पर लाठी चार्ज करना पड़ा तथा पानी की बौछार करनी पड़ी।

एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव सप्तर्षी सरकार ने कहा, ‘‘हमारे चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस कार्रवाई में कम से कम छह अन्य घायल हुए हैं।’’
सरकार ने कहा कि एबीवीपी के सदस्य नियुक्तियों में अनियमितताओं को लेकर उच्च शिक्षा प्रशासन को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पुलिस ने बिना किसी उकसावे के लाठी चार्ज किया।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News