ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन

Tuesday, May 17, 2022 - 11:57 PM (IST)

कोलकाता, 17 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया।

कोलकाता के रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में प्रदर्शन हिंसक हो गया। विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने कुलपति के कार्यालय के दरवाजे को जबरदस्ती खोलने की कोशिश की और एक गैर-शिक्षण कर्मचारी के साथ मारपीट की। छात्रों के कई घटों के घेराव के बाद विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी।

राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालय के बीटी रोड परिसर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दावा किया कि चूंकि ऑनलाइन कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका, इसलिए उन्हें घर से परीक्षा देने की अनुमति दी जानी चाहिए और कक्षा में बैठकर प्रश्न पत्र हल करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
इस बीच, कुलपति सब्यसाची बसु रे चौधरी ने कहा, ‘‘छात्रों की मांगों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की कोई संभावना नहीं है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising