केएमसी ने बहूबाजार में भवन को ढहाने का काम शुरू किया

Monday, May 16, 2022 - 11:52 PM (IST)

कोलकाता, 16 मई (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने यहां बहूबाजार के दुर्गा पिटुरी लेन में मेट्रो निर्माण से जुड़ी एक घटना के बाद एक भवन में पड़ी दरार के चौड़ी होने पर निकटवर्ती दूसरी इमारतों के लिए खतरा उत्पन्न हो जाने पर उसे सोमवार को तोड़ने का काम शुरू किया। केएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निगम ने इसी कारण से इस क्षेत्र की दो अन्य इमारतों को भी ढहाने का फैसला किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ तीन मकानों को तत्काल ढहाये जाने की जरूरत है। हमने आज शाम 16/ए दुर्गा पिटुरी लेनपर एक इमारत को तोड़ना शुरू कर दिया। यह काम जारी रहेगा और अन्य दो इमारतों को ढहाने का फैसला कल किया जाएगा।’’
पिछले सप्ताह ईस्ट -वेस्ट मेट्रो लाइन से जुड़ी सुरंग निर्माण के कारण इन भवनों में बड़ी दरार पड़ जाने के बाद कम से कम इस लेन के नौ मकानों के बाशिंदों को वहां से निकाल लिया गया था।
केएमसी अधिकारी ने बताया कि यादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ मंगलवर को इलाके का मुआयना करेंगे और भवनों को पहुंचे नुकसान का मूल्यांकन करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising