अनिक दत्ता की फिल्म ‘अपराजितो’ को ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में किया जाएगा प्रदर्शित

Friday, May 13, 2022 - 12:52 PM (IST)

कोलकाता, 13 मई (भाषा) बंगाली निर्देशक अनिक दत्ता की फिल्म ‘अपराजितो’ (द अनडिफीटेड) इस साल के आखिर में होने जा रहे प्रतिष्ठित ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में प्रदर्शित की जाएगी।

दत्ता ने इस फिल्म के जरिए जाने-माने फिल्म निर्माता सत्यजीत राय को श्रद्धांजलि दी है।

फिल्म निर्माता फिर्दौसल हसन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ के निदेशालय ने उन्हें सूचित किया है कि फिल्म ‘अपराजितो’ को वहां प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह ‘‘बेहद सम्मान’’ की बात है।

‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ का आयोजन आठ से 22 सितंबर के बीच किया जाएगा।

इससे पहले, दो मई को मुंबई में फिल्म ‘अपराजितो’ की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी। लंदन में ‘भारतीय फिल्म उत्सव’ में भी इसे प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका आयोजन 17 जून से तीन जुलाई के बीच किया जाएगा।

फिल्म आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising