बजट सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए ममता करेंगी तृणमूल कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 07:45 PM (IST)

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी 27 जनवरी को पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगी।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इस बैठक में, आठ फरवरी तक चलने वाले सत्र में तृणमूल कांग्रेस द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
रॉय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद के दोनों सदनों में बहस और चर्चा का गला घोंट रही है तथा विभिन्न मुद्दों पर तानाशाह रवैया अपना रही है।
उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी और सांसदों के बीच बैठक केवल बजट सत्र के दौरान हमारी रणनीति बनाने पर होगी। कोई अन्य एजेंडा नहीं है।"
रॉय ने कहा कि राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओब्रायन पहले ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद बजट सत्र आयोजित करने को लेकर पार्टी की ओर से विरोध दर्ज करा चुके हैं।
उन्होंने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार का यह एक और अलोकतांत्रिक कृत्य है।"
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इस बैठक में, आठ फरवरी तक चलने वाले सत्र में तृणमूल कांग्रेस द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
रॉय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद के दोनों सदनों में बहस और चर्चा का गला घोंट रही है तथा विभिन्न मुद्दों पर तानाशाह रवैया अपना रही है।
उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी और सांसदों के बीच बैठक केवल बजट सत्र के दौरान हमारी रणनीति बनाने पर होगी। कोई अन्य एजेंडा नहीं है।"
रॉय ने कहा कि राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओब्रायन पहले ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद बजट सत्र आयोजित करने को लेकर पार्टी की ओर से विरोध दर्ज करा चुके हैं।
उन्होंने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार का यह एक और अलोकतांत्रिक कृत्य है।"
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बंगाल की स्थिति के बारे में अपने विचारों से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराने को तैयार हूं: भाजपा सांसद

Recommended News
Recommended News

एचसीएल टेक ‘नियरशोर’ गंतव्यों पर कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करेगी

बैलाडीला की पहाड़ियों बनी ग्रामीणों की प्यास बुझाने की जगह, प्रशासन ने झाड़ा समस्या से पल्ला

थल सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

बुद्ध पूर्णिमाः गंगा स्नान के लिए अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी घाट पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब