एनआईए ने माओवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:26 AM (IST)

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने माओवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की रांची इकाई के कर्मियों की एक टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से मंगलवार को साल्ट लेक के डीए ब्लॉक स्थित कारोबारी के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।

एनआईए के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह व्यक्ति झारखंड के जमशेदपुर में व्यवसाय करता था और माओवादी समूहों को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा था। हम पूछताछ के लिए उसे रांची ले जाएंगे।’’
उन्होंने बताया कि ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के लिए आरोपी को दिन में कोलकाता स्थित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising