अदालत ने ड्रग्स जब्ती मामले में भाजपा युवा मोर्चा की नेता को जमानत दिया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 12:29 AM (IST)

कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कथित रूप से कोकीन रखने के मामले में गिरफ्तार भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को मंगलवार को जमानत दे दी।

अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिका का विरोध नहीं किया। उसने कहा कि वह पहले ही गोस्वामी को मामले से आरोपमुक्त करने का अनुरोध निचली अदालत से कर चुका है क्योंकि जांच में पता चला था कि उनके वाहन में मादक पदार्थ किसी और व्यक्ति ने रखा था।

न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बांगची और न्यायमूर्ति बी. पटनायक की खंडपीठ ने फरवरी में गिरफ्तार गोस्वामी को जमानत दे दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency