अदालत ने भाजपा से चरणों में स्थानीय निकाय चुनाव कराने पर हलफनामा दायर करने को कहा

Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:47 PM (IST)

कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्थानीय निकाय चुनाव कई चरणों में कराने के पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग की योजना पर प्रदेश भाजपा और एक अन्य आवेदक से हलफनामा दायर कर बुधवार तक अपने विचार रखने को कहा।

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर. भारद्वाज की खंडपीठ ने सोमवार को निर्वाचन आयोग और पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि वे याचिकाकर्ताओं के हलफनामे के जवाब में शुक्रवार तक हलफनामा दायर करें। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होनी है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि ईवीएम की कमी के कारण सभी नगर पालिकाओं का चुनाव पूरा होने के बाद वोटों की गिनती नहीं हो सकती है और प्रत्येक चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना आवश्यक होगा।

भाजपा के वकील ने मंगलवार को कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग एक दिन में स्थानीय निकाय चुनाव कराने या सबकी मतगणना एक ही दिन में कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से ईवीएम उधार ले सकता है।

कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 नवंबर को होना है जबकि राज्य के 111 स्थानीय निकायों में चुनाव होने हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग मई, 2022 तक छह से आठ चरणों में कराने को कह रहा है।

भाजपा ने अपनी अर्जी में अनुरोध किया है कि राज्य के सभी स्थानीय निकायों के चुनाव एक ही दिन कराए जाएं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising