कोल इंडिया का अगले चार-पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये तक व्यय का लक्ष्य

Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

कोलकाता, 24 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने बुधवार को कहा कि कंपनी का अगले चार-पांच साल में 40,000 से 50,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय का लक्ष्य है।

कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने निवेशकों से कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये 17,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय योजना के अनुसार है। उन्होंने यह माना कि कीमत समीक्षा जरूरी है और यह जल्दी ही होने की उम्मीद है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने अब तक 7,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय किए हैं और चालू वित्त वर्ष के लिए हमारा 17,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है। हम अगले 4-5 साल में लगभग 40,000-50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि पूंजी व्यय का ज्यादातर हिस्सा कोयला उत्पादन और निकासी पर खर्च होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising