तृणमुल कांग्रेस के लुइज़िन्हो फलेरो राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:52 AM (IST)

कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता लुइज़िन्हो फलेरो सोमवार को एक उपचुनाव में राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। पश्चिम बंगाल विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

तृणमूल कांग्रेस ने पिछले सप्ताह अपने उपाध्यक्ष लुइज़िन्हो फलेरो को उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था।

तृणमूल कांग्रेस के मुख्य व्हिप निर्मल घोष ने कहा, '''' विधानसभा सचिव ने आज एक अधिसूचना में घोषणा की कि लुइज़िन्हो फलेरो को उपचनुाव में राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। कागजात की छंटाई के बाद उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।''''
उन्होंने कहा कि फलेरो मंगलवार को अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे। घोष ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष के ससंद के ऊपरी सदन से इस्तीफा देने के चलते उपचुनाव की आवश्यकता हुई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising