भारत, बांग्लादेश के संयुक्त साइकिल दल का अभियान पूरा हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:51 AM (IST)

कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए भारतीय और बांग्लादेशी सेनाओं के एक संयुक्त साइकिल अभियान का समापन सोमवार को यहां पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में हुआ। यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी।

इस अभियान में दोनों सेनाओं की ओर से 20-20 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया। इसके पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल के के रेप्सवाल, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय, पूर्वी कमान मौजूद थे।
अधिकारी ने कहा कि 15 नवंबर को बांग्लादेश के जेसोर से शुरू होने के बाद, साइकिल अभियान दल ने पूर्वी कमान मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 370 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने कहा कि दल ने ऐसा करते हुए 50 साल पहले दोनों देशों के बीच बने संबंध को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कहा कि टीम ने 19 नवंबर को गेडे इंटरनेशनल क्रॉसिंग प्वाइंट से भारत में प्रवेश किया था।

अधिकारी ने कहा कि यह अभियान उन सैनिकों की वीरता और साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसके कारण 1971 में बांग्लादेश के रूप में नये राष्ट्र का निर्माण हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News