बंगाल में चुनाव-बाद हिंसा, बांग्लादेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा का कारण: आरएसएस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:31 AM (IST)

कोलकाता, 25 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पश्चिम बंगाल इकाई ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल में हिंदुओं पर हुए हमलों के लिए राज्य में हुई चुनाव-बाद हिंसा को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही इस मुद्दे पर राज्य के बुद्धिजीवियों की चुप्पी के लिए सोमवार को उनकी आलोचना भी की।
आरएसएस के पश्चिम बंगाल प्रांत प्रचारक जिष्णु बसु ने कहा कि राज्य में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद हिन्दुओं पर हुए हमले के कारण बांग्लादेश में हिंसा को बढ़ावा मिला।
बसु ने पीटीआई-भाषा से कहा, “अगर आप बांग्लादेश में हिंसा का तौर तरीका देखेंगे तो समझ में आएगा कि इस घटना के पीछे पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा प्रमुख कारण है। हिंदू बंगालियों पर हुए हमलों से संदेश गया कि कि हिंदू बंगाली हार गए हैं और इससे सीमा के उस पार भी चरमपंथियों को प्रोत्साहन मिला जिससे उन्होंने वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले किये।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News