बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ इस्कॉन ने दुनियाभर के 150 मंदिरों में प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 07:41 PM (IST)

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) इस्कॉन के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल में हुए हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मायापुर में संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय और अनेक देशों के 149 मंदिरों में ‘हरे कृष्ण’ मंत्र का जाप करते हुए शनिवार को प्रदर्शन किये।

पिछले सप्ताह बांग्लादेश में कई दुर्गा पूजा पंडालों और हिंदू मंदिरों तथा घरों पर हमले किये गये और तोड़-फोड़ की गयी। नोआखली के एक इस्कॉन केंद्र में भी हमला किया गया। हिंसा में कई लोग मारे गये।

मायापुर में हजारों श्रद्धालुओं ने ‘हरिनाम संकीर्तन’ किया और विरोध जताया। संस्था के प्रवक्ता सुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘इस्कॉन के श्रद्धालुओं ने पूरी दुनिया के हिंदू समुदाय की पीड़ा और दु:ख जताते हुए दुनियाभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लिया और बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News