भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नियुक्त किया पुलिस पर्यवेक्षक

Friday, Sep 17, 2021 - 10:32 AM (IST)

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) चुनाव आयोग ने बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी निर्मल कुमार आजाद को भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आजाद 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। भवानीपुर में मुर्शिदाबाद जिले की दो विधानसभा सीटों--शमशेरगंज और जंगीपुर के साथ ही 30 सितंबर को उपचुनाव कराये जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो वरिष्ठ अधिकारियों --जी प्रकाश और एस चोकलिंगम को क्रमश: शमशेरगंज और जांगीपुर निर्वाचनक्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है। प्रकाश 2000 और चोकलिंगम 1996 बैच के क्रमश: तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

इन तीनों सीटों पर मतों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising