भाजपा के एक और नेता ने उत्तर बंगाल के लिए अलग राज्य की मांग की

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 12:58 AM (IST)

कोलकाता, 31 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के एक और नेता ने शनिवार को उत्तर बंगाल के लिए राज्य के दर्जे की मांग की और स्वतंत्रता के बाद इस क्षेत्र में विकास की कमी का आरोप लगाया।
कूचबिहार के सीतलकूची से भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन का यह बयान अलीपुरद्वार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जॉन बारला और क्षेत्र के कई अन्य भाजपा नेताओं द्वारा उत्तर बंगाल के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा या राज्य का दर्जा देने की मांग किये जाने के बाद आया है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से बारला इस मांग को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं।

बर्मन ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से उत्तर बंगाल में कोई प्रत्यक्ष विकास नहीं हुआ है। इन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र को कोई एम्स या अच्छे स्कूल नहीं मिले हैं। यह वंचित क्षेत्र रहा है और इसके साथ भेदभाव हुआ है।’’

कूचबिहार के सीतलकूची के भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन ने कहा, ‘‘उत्तर बंगाल के लोगों के बीच राज्य की मांग है और इसके पीछे एक तर्क है।"



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News