चाय बोर्ड ने उत्पादकों को नीलामी के माध्यम से 50 प्रतिशत चाय बेचने को कहा

Monday, Jul 26, 2021 - 07:38 PM (IST)

कोलकाता, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय चाय बोर्ड ने सभी उत्पादकों को सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से 50 प्रतिशत उत्पादन का हिस्सा बेचने को कहा है लेकिन कंपनियों ने बोर्ड से कहा है कि निर्यात की चाय को इस आदेश से बाहर रखा जाये।
चाय विपणन नियंत्रण आदेश (टीएमसीओ), 2003 पर हाल ही में एक परिपत्र में, बोर्ड ने कहा कि नीलामी के माध्यम से 50 प्रतिशत उपज की बिक्री करने से मूल्य प्राप्ति प्रक्रिया में स्थिरता आएगी।
यह भी कहा कि अगर कोई निर्माता आदेश का पालन नहीं करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, लक्ष्मी टी के प्रबंध निदेशक, रुद्र चटर्जी, जो मकाईबारी जैसी प्रीमियम दार्जिलिंग चाय बनाते हैं, ने कहा कि इस आदेश को निर्यात वाली और मूल्य वर्धित चाय (पैकेट चाय) के लिए लागू नहीं किया जाना चाहिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising