केंद्रीय दल ने नुकसान का जायजा लेने के लिए बंगाल के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा किया

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 11:58 PM (IST)

कोलकाता, सात जून (भाषा) सात सदस्यीय केंद्रीय दल ने नुकसान का जायजा लेने के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों गोसाबा एवं पठार प्रतिमा का दौरा किया।
अधिकारियों ने बताया कि दल के सदस्य दो समूहों में बंट गए और एक समूह हेलीकॉप्टर के जरिए पठार प्रतिमा इलाके में पहुंचा जबकि दूसरा समूह नाव से गोसाबा का दौरा करने पहुंचा।

उन्होंने बताया कि दल के सदस्यों ने इन इलाकों के प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। दल के सदस्य मंगलवार को पुर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा और मंदारमणि इलाके का दौरा करेंगे। दल के सदस्य दिल्ली वापसी से पहले राज्य के वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

चक्रवात यास से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सात सदस्यीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल रविवार शाम को कोलकाता पहुंचा था। इस दल का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस के शाही कर रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News