पूर्वी कमान के शीर्ष अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे सोमवार को सेवानिवृत

Monday, May 31, 2021 - 01:04 AM (IST)

कोलकाता, 30 मई (भाषा) सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 40 साल के शानदार करियर के बाद सोमवार को सेवानिवृत हो जाएंगे।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहने के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद में बड़ी कमी आयी जिसके फलस्वरूप कई पूर्वोत्तर राज्यों में सेना की तैनाती में भी कमी आयी।

उन्होंने बताया कि बतौर डीजीएमओ वह ‘ऑपरेशन सनराइज’ के मुख्य शिल्पी थे जिसके तहत भारतीय और म्यांमार सेना ने दोनों देशों की सीमाओं के पास उग्रवादियों के विरूद्ध समन्वित अभियान चलाया।

अधिकारी के अनुसार चौहान बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना से भी जुड़े थे। उन्होंने कहा कि पूर्वी कमान ने उनके नेतृत्व में भारत-चीन सीमा पर राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में अपना साहस दिखाया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising