प.बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी, 18,102 मामले सामने आये

Wednesday, May 05, 2021 - 09:47 PM (IST)

कोलकाता, पांच मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,16,635 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन से मिली।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 103 और मरीजों की मृत्यु होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,847 हो गई।

राज्य में तीन दिन पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे।

मंगलवार से राज्य में 17,073 मरीज ठीक हुए हैं। उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,872 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 59,519 नमूनों की जांच की गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising