पश्चिम बंगाल में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 मामले, 58 रोगियों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:12 PM (IST)

कोलकाता, 21 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,88,956 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि 58 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,710 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटे में 5,616 लोगों को छुट्टी दी गई है। संक्रमण से उबरने की दर 89.23 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 63,496 है। मंगलवार से 50,014 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News