टीएमसी ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तीनों चरणों का मतदान एक साथ कराने की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 07:14 PM (IST)

कोलकाता, 20 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर विधानसभा चुनाव के शेष तीनों चरणों का मतदान एक साथ कराने के उसके अनुरोध को स्वीकार करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री तथा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी रैलियों में निर्वाचन आयोग से तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने के उसके निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।

टीएमसी नेताओं डेरेक ओ''ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, प्रतिमा मंडल और पुर्णेंदु बोस के द्वारा हस्ताक्षर हस्ताक्षरित इस पत्र में उच्च न्यायायलय के आदेश को रेखांकित किया है, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ''''घातक त्रासदी'''' से बचने के लिये तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पत्र में कहा गया है कि ''''यदि तीनों चरणों का मतदान एक साथ करा दिया जाए तो किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं होगा।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency