पश्चिम बंगाल में इमामों ने शमशेरगंज सीट पर ईद के बाद मतदान कराने का अनुरोध किया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 12:17 AM (IST)

कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में मस्जिद समितियों की शीर्ष इकाई बंगाल इमाम एसोसिएशन ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से शमशेरगंज विधानसभा सीट पर ईद के कम से कम तीन दिन बाद मतदान कराने का सोमवार को अनुरोध किया।
इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रियाजुल हक के देहांत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हक का बृहस्पतिवार को देहांत हो गया था।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहया ने एक बयान में कहा कि इस बार ईद 14 या 13 मई को मनाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है और इस सीट पर ईद के कम से कम तीन दिन बाद मतदान कराया जाना चाहिए ताकि त्योहार के बाद सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News