कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:15 PM (IST)

कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा) मशहूर बांग्ला कवि शंख घोष कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 89 वर्षीय कवि को हालांकि अब बुखार नहीं है, लेकिन वह काफी कमजोर हैं।

उन्होंने कहा, "उनकी हालत स्थिर है। उन्हें अभी बुखार नहीं है, लेकिन वह बहुत कमजोर हैं। उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है।"
उन्होंने कहा कि घोष को हल्का बुखार था और बुधवार शाम को उनकी रिपोर्ट आई।

घोष पहले से भी कई बीमारियों से पीड़ित हैं और कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घोष को पद्म भूषण सम्मान के अलावा रवीन्द्र पुरस्कार, ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार आदि से भी सम्मानित किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News