बंगाल में कोविड-19 के 4,511 नये मामले, महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:14 PM (IST)

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,511 नये मामले सामने आये। यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 14 मरीजों की की मौत हो गई, जो इस साल की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 10,414 पर पहुंच गई।
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी 26,531 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में अब तक कुल 6,19,407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,947 मरीज ठीक हो गये।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News