कोलकाता पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में 60 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की

Sunday, Mar 07, 2021 - 05:48 PM (IST)

कोलकाता, सात मार्च (भाषा) कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को यहां एक कार्यालय से 60 लाख रुपये से अधिक की बिना हिसाब की नकदी जब्त की। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से एक मार्च को गिरफ्तार किए गए एक मादक पदार्थ तस्कर से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने जोरसांको इलाके में एक व्यक्ति के कार्यालय पर छापा मारा और वहां से 60.97 लाख रुपये की नकदी बरामद की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बरामद नकदी को मादक पदार्थ तस्कर द्वारा ''हवाला'' के जरिए कार्यालय में भेजा गया था। हम कार्यालय के मालिक की तलाश कर रहे हैं। मादक पदार्थ की तस्करी में उसकी भूमिका होने का संदेह है।’’
एसटीएफ ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25.09 करोड़ रुपये मूल्य की पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising