पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 3626 नए मामले, 50 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 10:56 PM (IST)

कोलकाता, 20 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 3626 नए मामले आए तथा 50 और मरीजों की मौत हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 4,49,131 हो गयी तथा संक्रमण से अब तक 7923 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 3850 लोग स्वस्थ हो गए। इससे राज्य में ठीक होने की दर 92.54 प्रतिशत हो गयी। अब तक 415,609 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में 25,599 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है । पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,159 नमूनों की जांच की गयी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News