भाजपा के विरुद्ध तृणमूल के डिजिटल अभियान से जुड़े 10 लाख से अधिक लोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 08:04 PM (IST)

कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहे “स्वयं को भाजपा से बचाएं” नामक अभियान से एक महीने में दस लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।
तृणमूल की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के कथित ‘कुकर्मों’ से लोगों को अवगत कराने के लिए 23 अक्टूबर को इस अभियान की शुरुआत की थी।
डिजिटल माध्यम से चलाया जा रहा यह अभियान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनके संगठन ‘आई-पैक’ के दिमाग की उपज है।
पार्टी के अनुसार इस अभियान से जुड़ने वाले लोगों में अधिकतर 18-35 वर्ष की उम्र के हैं।
वक्तव्य में कहा गया, “‘बंगाल को भाजपा से बचाएं’ नाम वाली वेबसाइट पर दस लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। वेबसाइट को 17 नवंबर तक 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। इस अभियान के लिए शुरू किये गए फेसबुक समूह में लगभग 93,323 लोग शामिल हैं। अभियान से जुड़ने वाले लोगों में अधिकतर 18-35 वर्ष की उम्र के हैं।”
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस अभियान ने उन लोगों को एक मंच उपलब्ध कराया है जो भाजपा की राजनीति का विरोध करते हैं और खुलकर सामने नहीं आ सकते।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News