फर्श स्वच्छ करने वाले उत्पादों के खंड में उतरी बर्जर पेंट्स

Friday, Oct 16, 2020 - 12:42 PM (IST)

कोलकाता, 16 अक्टूबर (भाषा) बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड अब साफ-सफाई तथा स्वच्छता वाले उत्पादों के खंड में उतर गयी है। कंपनी ने फर्श को स्वच्छ बनाने वाला उत्पाद ‘ब्रीद ईजी सेफ 24’ पेश किया है। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने इसके लिये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी से हाथ मिलाया है। कंपनी ने कहा कि अल्कोहल आधारित उत्पादों को बार-बार प्रयोग में लाना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिये आईआईटी गुवाहाटी के साथ मिलकर तैयार किया गया उत्पाद पेश किया गया है, जो अधिक समय तक प्रभावी रहता है। इस उत्पाद को एक ही दिन में बार बार इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है।

कंपनी का दावा है कि यह उत्पाद फर्श को जीवाणुओं, कीटाणुओं और कोविड जैसे विषाणुओं से 24 घंटे सुरक्षित रखता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इस उत्पाद के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसको लेकर राजस्व का अनुमान बता पाना जल्दीबाजी होगी।’’
कंपनी का यह उत्पाद अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-वाणिज्य वेबसाइटों और उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising