डेयरी व्यवसाय के लिये पूर्वी बाजारों पर ध्यान देगी आईटीसी

Thursday, Oct 08, 2020 - 03:33 PM (IST)

कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी अपने नये डेयरी कारोबार के लिये देश के पूर्वी क्षेत्रीय बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी अभी दो पूर्वी बाजारों पश्चिम बंगाल और बिहार में डेयरी उत्पादों की पेशकश कर रही है।

आईटीसी के डेयरी एवं पेय व्यवसाय के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संजय सिंघल ने कहा, ‘‘हम अपने नये डेयरी व्यवसाय के लिये देश के पूर्वी बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि, उत्पादों और उपस्थिति का विस्तार करने के लिये भी हमारे पास योजनाएं हैं।’’
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कंपनी के डेयरी व्यवसाय को पश्चिम बंगाल में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जहां बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है।

आईटीसी ने बिहार में डेयरी उत्पाद पेश करने के एक साल बाद तथा अभी से दो साल पहले पश्चिम बंगाल में डेयरी उत्पाद उतारा था।

सिंघल ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है और इन बाजारों में पाउच दूध के प्रवेश की अच्छी गुंजाइश है।’’
अभी कंपनी के डेयरी उत्पादों में दूध, पनीर, दही, घी और मिल्क शेक शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising